Home Daily News Delhi-NCR Weather Updates: धुआं-धुआं हुआ दिल्ली, AQI 400 के पार, शनिवार से बदल सकता है मौसम का मिजाज

Delhi-NCR Weather Updates: धुआं-धुआं हुआ दिल्ली, AQI 400 के पार, शनिवार से बदल सकता है मौसम का मिजाज

0

 Daily News

Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 15.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

Delhi-NCR Weather Updates 03 November 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्दी में बढ़ोतरी हो रही है. अब दिन में भी हल्की धूप निकल रही है. इसकी वजह से मौसम नरम और खुशनुमा होने लगा है. वहीं सुबह-शाम और रात में ठंड में हल्का इजाफा हुआ है. इस बीच सुबह में धुंध और कोहरा भी छाने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को भी दिल्ली में सुबह में धुंध छाई रहेगी और दिन में मौसम साफ हो जाएगा

मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहने का अनुमान जताया है. वहीं शनिवार से आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम दिल्ली के जैसा ही रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इससे पहले बुधवार को भी सुबह में धुंध छाई रही और दिन में धूप निकली. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

गुरुवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?

  • दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 15.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
  • हवा में नमी का स्तर 60 से 84 प्रतिशत रहा.
  • दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में धुंध छाने और दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.
  • नोएडा में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहने का अनुमान है.

दिल्ली में ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर घुलता ही जा रहा है. गुरुवार की सुबह वायु प्रदूषण (Air Pollution) में और बढ़ोतरी हो गई है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के आईटीओ (ITO) में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में 442 दर्ज हुआ है. वहीं आनंद विहार में भी ‘गंभीर’ श्रेणी में 449 रिकॉर्ड किया गया है. 

नोएडा और गुरुग्राम की हवा भी जहरीली

दूसरी तरफ एनसीआर के शहरों में भी वायु प्रदूषण से बुरा हाल है. नोएडा में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में 408 और गुरुग्राम में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 382 दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here