Home Daily News Delhi me storm ke wajah se disaster, 2 ki death | दिल्ली में आंधी से आफत, दो की मौत

Delhi me storm ke wajah se disaster, 2 ki death | दिल्ली में आंधी से आफत, दो की मौत

0

 Daily News

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई वहीं, 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने तबाही मचा दी। पेड़ उखड़कर गाड़ियों और मकानों पर जा गिरे, घरों का सामान सड़क पर आ गया। दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा। आठ उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा, 78 देरी से चलीं।

कार में दबा परिवार

लालकिला के पास पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। यहां कार में एक परिवार दब गया था जिन्हें बचा लिया गया। जामा मस्जिद इलाके में भी एक की मौत हो गई।

15 डिग्री तक लुढ़का पारा

दिल्ली में तेज बारिश से पारा 15 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया। कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। इससे कई जगह घंटों जाम लगा रहा। 

और पढ़े starnewshindi.com/2022/05/epidemic-me-father-mother-kho-chuke.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here