Home Business news CRYPTO TAX BUDGET 2022 |अगर आपने क्रिप्टो करेंसी और एनएफटी में निवेश किया है तो यह जरूर जाने

CRYPTO TAX BUDGET 2022 |अगर आपने क्रिप्टो करेंसी और एनएफटी में निवेश किया है तो यह जरूर जाने

0

 बजट 2022 क्रिप्टो करेंसी न्यूज़

Cryptocurrency पर Tax लगाने की घोषणा इस बजट में कर दी गई है. Cryptocurrency पर 30 परसेंट का Tax लगा है. यानी सरकार की ओर से साफ कर दिया गया है. एक बात तो क्लियर है कि क्रिप्टो करेंसी इंडिया में बैन नहीं होगा


बजट 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  जी ने बताया कि क्रिप्टोकरंसी के कोई भी ट्रांजैक्शन पर 30% परसेंट का टैक्स लगेगा. उन्होंने कहा नुकसान होने की स्थिति में भी कोई सेट-ऑफ नहीं किया जाएगा. इस घोषणा के साथ क्रिप्टो अब भारत में लीगल हो गया है. 

कोई भी नुकसान डिजिटल क्रिप्टो करेंसी में अगर आपको होता है तो आप उस नुकसान का भुगतान डिजिटल करेंसी यानी क्रिप्टो करेंसी से ही कर सकते हैं उसके अलावा कोई और दूसरी बिजनेस से नहीं कर सकते.
 

अगर आप क्रिप्टो करेंसी उपहार के रूप में किसी को देते हैं तो जो प्राप्त करेगा उनके ऊपर टैक्स लगेगा न कि आपके ऊपर

अब लगेगा 1 परसेंट का टीडीएस हर एक ट्रांजैक्शन के ऊपर और आप जितना भी ट्रेडिंग करेंगे उसका हिसाब जिस कंपनी और प्लेटफार्म को आप यूज कर रहे हैं वह रखेंगे और उसका चार्जेस एक परसेंट आपका टीडीएस देना पड़ेगा


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here