Home Sports News Corona se fight karke Captain Rohit Sharma aayenge wapis, Umran Malik Oneday team se bahar | कोरोना को मात देकर कप्तान रोहित शर्मा करेंगे वापसी, उमरान मलिक वनडे टीम से बाहर

Corona se fight karke Captain Rohit Sharma aayenge wapis, Umran Malik Oneday team se bahar | कोरोना को मात देकर कप्तान रोहित शर्मा करेंगे वापसी, उमरान मलिक वनडे टीम से बाहर

0

 Sports News

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे। ये सभी खिलाड़ी 1 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। यह मुकाबला 5 जुलाई को समाप्त होगा और पहला टी-20 मैच 7 जुलाई को होना है। दोनों मैचों में कम गैप को देखते हुए टेस्ट में उतरने वाले खिलाड़ियों को पहले टी-20 से आराम दिया जाएगा। ये सितारे सीरीज के दूसरे मैच से टीम का हिस्सा होंगे।

टी-20 के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा पूरी टी-20 सीरीज के साथ-साथ वनडे सीरीज के लिए भी बतौर कप्तान उपलब्ध रहेंगे। उमरान मलिक को टी-20 टीम में शामिल किया गया है लेकिन, वनडे टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है।

रोहित फिट नहीं होते तो पंड्या करते कप्तानी
कप्तान रोहित शर्मा इस समय कोरोना से संक्रमित हैं। टी-20 सीरीज से पहले उनके पूरी तरह फिट हो जाने की उम्मीद है। अगर रोहित समय रहते फिट नहीं होते तो पहले मुकाबले में हार्दिक पंड्या को कप्तानी का जिम्मा दिया जाता। हार्दिक की अगुआई में भारतीय टीम ने आयरलैंड में दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।

पहले टी-20 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सू्र्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षट पटेल और उमरान मलिक।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

और पढ़े .starnewshindi.com/2022/06/jasprit-bumrah-pahli-baar-karenge.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here