Politics News
Congress President Election: गहलोत कल यानी 22 सितंबर को राहुल गांधी के साथ केरल में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी को आखिरी बार मनाने की कोशिश हुई
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जैसे ही नजदीक आ रहा है पूरी पिक्चर साफ होती दिख रही है. पिछले कई दिनों से अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर काफी कंफ्यूजन बना था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है. अशोक गहलोत ने साफ किया है कि वो अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उनके मुताबिक राहुल गांधी ने फैसला कर लिया है कि वो अध्यक्ष पद की रेस में नहीं होंगे, इसीलिए अब गहलोत नामांकन दाखिल करेंगे और अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश करेंगे.
केरल में हुई थी राहुल से मुलाकात
अब तक अशोक गहलोत से जितनी बार भी उनकी दावेदारी को लेकर सवाल किया गया, उन्होंने यही जवाब दिया कि राहुल गांधी को मनाने की कोशिश की जाएगी, उसके बाद ही तय होगा. इसके बाद गहलोत कल यानी 22 सितंबर को राहुल गांधी के साथ केरल में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी को आखिरी बार मनाने की कोशिश हुई, लेकिन राहुल ने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद गहलोत की तरफ से ये बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि वो अध्यक्ष पद के दावेदार होंगे.
छोड़ेंगे सीएम का पद
अशोक गहलोत ने चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि वो राजस्थान सीएम का पद छोड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा कि, एक व्यक्ति एक पद के तहत राजस्थान सीएम का पद छोड़ेंगे. आगे कमान किसे मिलेगी ये सोनिया गांधी और प्रदेश प्रभारी तय करेंगे. बता दें कि अशोक गहलोत का अब अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. गहलोत के अलावा शशि थरूर, मनीष तिवारी और अन्य कुछ नेता भी दावेदारी की रेस में खड़े हैं, लेकिन गहलोत को ही सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. 24 सितंबर को अशोक गहलोत अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद 24 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल होंगे. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को सामने आएंगे.