Home Sports News Bumrah ne kiya bharat ko rise | बुमराह का पंजा, भारत को मिली बढ़त

Bumrah ne kiya bharat ko rise | बुमराह का पंजा, भारत को मिली बढ़त

0

Sports News 

210 पर सिमटी अफ्रीकी टीम, भारत के 2 विकेट गिरे, 70 रनों की हुई लीड

केप टाउन : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (42/5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 210 रन पर ढेर कर 13 रन की बढ़त हासिल कर ली। बुमराह ने मंगलवार को एक विकेट लिया था और बुधवार को उन्होंने 4 विकेट लेकर 5 विकेट पूरे किये। उमेश यादव ने 64 रन पर 2 विकेट, मोहम्मद शमी ने 39 रन पर 2 विकेट और शार्दुल ठाकुर ने 37 रन पर 1 विकेट लिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिये हैं। चेतेश्वर पुजारा (9) और कप्तान विराट कोहली (14) नाबाद हैं। कगिसो राबाडा ने मयंक अग्रवाल (7) का और मार्को जेन्सन ने केएल राहुल (10) का विकेट लिया। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 13 रनों की लीड मिली थी। यानी भारत की कुल लीड 70 रनों की हो गई है।

दक्षिण अफ्रीका की पारी : दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान डीन एल्गर 3 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही बुमराह ने दूसरी ही गेंद पर मारक्रम को चलता कर दिया। केशव महाराज को उमेश ने 25 रन पर चलता किया। लंच के बाद उमेश ने 21 रन के स्कोर पर वान डेर डुसेन को कोहली के हाथों कैच करवाया। बवूमा को शमी ने 28 रन के स्कोर पर कोहली के हाथों कैच करवाया। कायले वरेने को शमी ने विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच करवाया। जेनसन को 7 रन के स्कोर पर बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। पीटरसन को बुमराह ने पुजारा के हाथों कैच करवाया। इसके बाद रबाडा और एनगिडि का विकेट गिरने के साथ ही पहली पारी सिमट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here