Home Business news Budget interest free credit, tax me discount ki umeed | बजट में ब्याजमुक्त ऋण, टैक्स में छूट की उम्मीद

Budget interest free credit, tax me discount ki umeed | बजट में ब्याजमुक्त ऋण, टैक्स में छूट की उम्मीद

0

 Business News

 नई दिल्ली : संसद में आम बजट पेश होने वाला है, जिस पर समाज के हर वर्ग की नजर है। बजट को लेकर दिल्ली के व्यापारियों ने ब्याजमुक्त लोन और टैक्स में छूट जैसी मांग उठाई है।

व्यापारियों का कहना है कि अगर देश में कारोबारी माहौल बनाना है तो टैक्स में छूट का दायरा बढ़ाना होगा। उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ब्याजमुक्त लोन दे, जिससे नया कारोबार शुरू करने में मदद मिल सके। दिल्ली हिन्दुस्तान मर्केंटाइल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीभगवान बंसल कहते हैं कि जब देश में सरकारी नौकरियां घट रही हैं तो जरूरी है कि सरकार कारोबार करने के लिए माहौल बनाए। इसके लिए जरूरी है कि युवा कारोबार करने के लिए आए, लेकिन आज कारोबार के हालात कुछ ऐसे हैं कि युवा पीढ़ी रुकना नहीं चाहती है। इसके लिए आवश्यकता है कि सरकार बजट के माध्यम से नए रोजगार के लिए सस्ता ऋण दे। बिना ब्याज के ऋण मिल सकेगा तो कारोबारी को कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here