Politics News
कोलकाताः राज्य में लंबित 108 नगर निकायों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। इसकी जानकारी पहले ही कलकत्ता हाईकोर्ट में दी जा चुकी है। अब इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को राज्य चुनाव आयोग ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके माध्यम से चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान चुनाव में सुरक्षा, मतदाताओं को मतदान सुनिश्चित करना, ईवीएम सहित अन्य मुद्दों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपनी बातें रख सकेंगे। साथ ही आयोग की ओर से भी वर्तमान परिस्थिति में चुनावी रूपरेखा की जानकारी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि संभावना है कि चुनाव के लिए गुरुवार यानी कि 3 फरवरी को अधिसूचना जारी की जा सकती है।