Entertainment News
Bigg Boss 16 Day 30 Written Update: बिग बॉस सीजन 16 के 30वें दिन गौतम के एक फैसले से घर में काफी हंगामा मच जाता है. साजिद खान समेत कई कंटेस्टेंट भूख हड़ताल भी शुरू कर देते हैं.
शनिवार के एपिसोड में कैप्टेंसी के लिए गौतम पूरे घर का राशन कुर्बान कर देते हैं इससे सभी घरवाले गौतम से बेहद नाराज हैं. वहीं 30वें दिन गौतम साजिद से बात करने के लिए जाते है लेकिन वह उससे बात करने में दिलचस्पी नहीं लेते. साजिद काफी नाराज दिखते हैं और गौतम को उनसे दूर रहने के लिए कहते हैं. हालांकि घरवालों का सारा राशन छिन चुका है लेकिन बिग बॉस ह्यूमैनिटी दिखाते हुए लिमिटेड खाना घरवालों के लिए भेज देते हैं. सभी के हिस्से के लिए दो अंडे भेजे जाते हैं लेकिन गौतम सीधे 12 अंडे शालीन को दे देते हैं. वहीं प्रियंका को जब ये बात पता चलती है तो वे काफी गुस्सा हो जाती हैं वह गौतम से कहती हैं कि जब एक दिन के लिए खाना आया है तो शालीन अपने प्रोटीन के लिए दूसरे घरवालों का खाना कैसे ले सकते हैं. इसके बाद प्रियंका शालीन से कहती हैं कि गौतम से अंडे लेना उनका गलत फैसला था. इस पर शालीन अपना आपा खो बैठते हैं और दोनों के बीच काफी बहस हो जाती है. इसके बाद गौतम क्लियर करते हैं कि अंडे की ट्रे केवल शालीन को रखने के लिए दी गई थी.
जहां सब घरवाले गौतम के फैसले से नाराज हैं तो वहीं सौदर्या गौतम से साथ खड़ी नजर आती हैं. वह घरवालों क लिए खाना भी बनाती हैं और फिर साजिद के पास खाना लेकर जाती हैं वह उन्हें मनाने की काफी कोशिश करती हैं लेकिन साजिद खाने से मना कर देते हैं. साजिद इसके बाद कहते हैं कि कुछ स्टैंड लेना होगा और वे कहते हैं कि जब तक गौतम को कैप्टेंसी से नहीं हटाया जाएगा वे एक निवाला नहीं खाएंगे और वे भूख हड़ताल शुरू कर देते हैं. साजिद के सपोर्ट में शिव, स्टैन, गोरी और अब्दू भी हंगर स्ट्राइक शुरू कर देते हैं.
वहीं शालीन बार -बार कैमरे के आगे बिग बॉस से रिक्वेस्ट करते नजर आते हैं कि उनका डेढ़ सौ ग्राम चिकन भेज दिया जाए. इसके बाद बिग बॉस शालीन को कंफेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि वे सभी घरवालों के मेडिकल रिजन जानते हैं और शालीन को घरवालों से कोई मतलब नहीं हैं उन्हें सिर्फ अपने चिकन से मतलब है. बिग बॉस भी इस दौरान शालीन को फटकार लगाते हैं और कहते हैं कि रियलिटी शो में वे एक्टिंग का ऑडिशन ना दें और अपना चिकन ले लें.
साजिद और गौतम में हुई फाइट
इधर गौतम सभी घरवालों को ड्यूटी अलॉट करने के लिए बुलाते हैं. गौतम साजिद, शिव, अब्दु, गोरी और स्टेन के पास भी जाते हैं और बताते हैं कि उनकी क्या-क्या ड्यूटी हैं. इस पर साजिद भड़क जाते हैं और काफी गालियां सुनाने लगते हैं. जिसके बाद गौतम कहते हैं कि वे उससे हेट करना चाहते हैं तो करें लेकिन गालियां क्यों सुना रहे हैं. दोनों के बीच काफी बहस होती है जिसके बाद बाकी के घरवाले उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहते हैं. बाद में गौतम सौंदर्या को आकर साजिक के व्यवहार के बारे में सब बताते हैं.
बिग बॉस ने दिया सीक्रेट टास्क
इसके बाद बिग बॉस निमृत और भूख हड़ताल पर बैठे साजिद को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उन्हें काफी समझाते हैं कि गौतम को उनकी गलती को रिलाइज कराएं और अपनी सेहत से खिलवाड़ ना करें.इसके बाद बिग बॉस साजिद और निमृत को खाना देते हैं साथ ही टास्क भी देते हैं कि उन्हें कच्चे दाल-चावल के मिश्रण को अलग-अलग करना है और बाहर घरवालों को यही जताना है कि बिग बॉस से साजिद और उनके साथ भूख हड़ताल पर बैठे बाकी के कंटेस्टेंट को ये सजा मिली है. इस टास्क को पूरा करने बाद ही कल का राशन मिलेगा. सीक्रेट टास्क में एमसी स्टेन और शिव ठाकरे, गोरी और अब्दु भी शामिल हैं. ये सभी बारी-बारी से कन्फेशन रूम में जाकर अपनी भूख हड़ताल तोड़ते हैं और खाना खाते हैं. बाद में बाहर आकर टास्क पूरा करते हैं.
घरवालों को मिला कमाया हुआ राशन वापस
इसके बाद साजिद गौतम को उनकी गलती समझाते हुए भी नजर आते हैं. बाद में बिग बॉस सभी को लिविंग एरिया में बुलाते हैं और कहते है कि, “ आप सबको आपका कमाया हुआ डेली राशन मिलता है और इमसें कैप्टन गौतम का कोई लेना-देना नहीं है.” ये सुनकर सभी घरवाले खुश हो जाते हैं और प्रियंका सभी को खाना खाने के लिए कहती हैं लेकिन साजिद अभी भी नहीं खाने की एक्टिंग करते हैं और कहते हैं कि उन्हें उल्टी जैसा महसूस हो रहा है. रात में अब्दु दूसरी भाषा में गाना गाते हैं और सब उनकी काफी तारीफ करते हैं इसकी साथ रविवार का एपिसोड खत्म हो जाता है. सोमवार के एपिसोड में फिर जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा. शालीन और प्रियंका की फिर लड़ाई होगी.