Daily News
रूस-यूक्रेन जंग का आज 22वां दिन है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘वॉर क्रिमिनल’ बताया है। बाइडेन के बयान को रूस के खिलाफ अमेरिका के रुख में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। बाइडेन और उनके प्रशासन के अधिकारी अब तक यूक्रेन पर हमले को वॉर क्राइम कहने से बचते रहे हैं।
उधर, न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि रूस 20 दिन की लड़ाई में ही 7000 से ज्यादा सैनिक खो चुका है, जिनमें तीन जनरल भी शामिल हैं। उसके 14 से 21 हजार के बीच में सैनिक बुरी तरह घायल हैं। यह दावा अमेरिका रक्षा कार्यालय पेंटागन के अधिकारियों की राष्ट्रपति बाइडेन को भेजी जाने वाली डेली इंटेलिजेंस रिपोर्ट के हवाले से किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रूसी सैनिकों का मनोबल बुरी तरह टूट चुका है और वे लड़ने के बजाय वाहन खड़े कर घूमते देखे जा रहे हैं।
इंटेलिजेंस रिपोर्ट में मौत के आंकड़े का अनुमान जले हुए रूसी टैंकों व अन्य वाहनों की सैटेलाइट इमेज के आधार पर लगाया गया है। बता दें कि यूक्रेन 13,500 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मारने का दावा कर रहा है, जबकि रूस ने महज 498 सैनिक मारे जाने की पुष्टि की है।
मारियुपोल में ड्रामा थिएयर और स्वीमिंग पूल पर बमबारी, छिपे हुए थे 1000 से ज्यादा बच्चे-औरतें
रूस ने मारियुपोल में एक ड्रामा थिएटर और एक स्वीमिंग पूल ‘नेप्ट्यून’ पर हवाई बमबारी की है। इन दोनों जगह पर 1,000 से ज्यादा आम नागरिक शरण लिए हुए थे, जिनमें से 80 फीसदी बच्चे और महिलाएं थीं।
मारियुपोल सिटी काउंसिल के मुताबिक, मरने वालों की संख्या की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है, लेकिन बमबारी में दोनों जगह बुरी तरह ध्वस्त हो गई हैं। इससे बड़े पैमाने पर महिलाओं-बच्चों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि, रूसी रक्षा मंत्रालय ने हमले से इनकार किया है और बमबारी का आरोप यूक्रेन समर्थक मिलिशिया अजोव बटालियन पर लगाया है।
रूस-यूक्रेन जंग का आज 22वां दिन है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘वॉर क्रिमिनल’ बताया है। बाइडेन के बयान को रूस के खिलाफ अमेरिका के रुख में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। बाइडेन और उनके प्रशासन के अधिकारी अब तक यूक्रेन पर हमले को वॉर क्राइम कहने से बचते रहे हैं।
उधर, न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया है कि रूस 20 दिन की लड़ाई में ही 7000 से ज्यादा सैनिक खो चुका है, जिनमें तीन जनरल भी शामिल हैं। उसके 14 से 21 हजार के बीच में सैनिक बुरी तरह घायल हैं। यह दावा अमेरिका रक्षा कार्यालय पेंटागन के अधिकारियों की राष्ट्रपति बाइडेन को भेजी जाने वाली डेली इंटेलिजेंस रिपोर्ट के हवाले से किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रूसी सैनिकों का मनोबल बुरी तरह टूट चुका है और वे लड़ने के बजाय वाहन खड़े कर घूमते देखे जा रहे हैं।
इंटेलिजेंस रिपोर्ट में मौत के आंकड़े का अनुमान जले हुए रूसी टैंकों व अन्य वाहनों की सैटेलाइट इमेज के आधार पर लगाया गया है। बता दें कि यूक्रेन 13,500 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मारने का दावा कर रहा है, जबकि रूस ने महज 498 सैनिक मारे जाने की पुष्टि की है।
मारियुपोल में ड्रामा थिएयर और स्वीमिंग पूल पर बमबारी, छिपे हुए थे 1000 से ज्यादा बच्चे-औरतें
रूस ने मारियुपोल में एक ड्रामा थिएटर और एक स्वीमिंग पूल ‘नेप्ट्यून’ पर हवाई बमबारी की है। इन दोनों जगह पर 1,000 से ज्यादा आम नागरिक शरण लिए हुए थे, जिनमें से 80 फीसदी बच्चे और महिलाएं थीं।
मारियुपोल सिटी काउंसिल के मुताबिक, मरने वालों की संख्या की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है, लेकिन बमबारी में दोनों जगह बुरी तरह ध्वस्त हो गई हैं। इससे बड़े पैमाने पर महिलाओं-बच्चों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि, रूसी रक्षा मंत्रालय ने हमले से इनकार किया है और बमबारी का आरोप यूक्रेन समर्थक मिलिशिया अजोव बटालियन पर लगाया है।
पुतिन ने कहा- यूक्रेन के न्यूट्रल स्टेट्स पर चर्चा को तैयार, लेकिन ऑपरेशन जारी रहेगा
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि मॉस्को यूक्रेन के ऑस्ट्रिया और स्वीडन जैसे न्यूट्रल स्टेट्स (न नाटो का हिस्सा, न रूस का) पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके ऑपरेशन (यूक्रेन में हमले) का लक्ष्य हासिल होना अभी बाकी है। इसलिए सब कुछ योजनानुसार चलता रहेगा। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका लक्ष्य क्या है। पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के रिस्पांस में रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंध को दिल दुखाने वाला भी कहा।
US संसद में जेलेंस्की ने यूक्रेन पर हमले की तुलना पर्ल हार्बर अटैक से की
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिकी संसद को संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस भाषण में जेलेंस्की ने यूक्रेन पर रूस के हमले की तुलना अमेरिकी इतिहास के दो भयानक हमलों, पर्ल हार्बर पर जापानी अटैक और 11 सितंबर का वर्ल्ड ट्रेड टॉवर अटैक, से की। उन्होंने अमेरिकी सांसदों से कहा- हमें अब आपकी जरूरत है।
जेलेंस्की जैसे ही स्क्रीन पर आए तो सभी सांसदों ने सीट से उठकर और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। अपने एतिहासिक संबोधन में जेलेंस्की ने कहा- मैं अमेरिकी राष्ट्रपति से गुजारिश करूंगा कि उनका देश दुनिया का नेतृत्व तो करता ही है, इसके साथ उन्हें अमन कायम करने वाली ताकतों का भी लीडर बनना चाहिए। उन्होंने अमेरिका से और ज्यादा हथियार देने की भी अपील की। खास बात यह है कि जेलेंस्की ने भाषण के दौरान ग्राफिक्स और वीडियो के जरिए विजुअल प्रजेंटेशन भी दिया।
ताजा अपडेट्स…
- 1- यूएन सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर वोटिंग होगी। रॉयटर्स के मुताबिक, वोटिंग का एजेंडा महज यूक्रेन में रूस से आम लोगों की सुरक्षा और उन तक राहत पहुंचाने के लिए राह देने की अपील करने तक सीमित रहेगी। इसके चलते ब्रिटेन समेत कई देशों के राजनयिकों ने इसे बेकार बताया है।
- 2- व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को 600 स्टिंगर एंटीएयरक्राफ्ट मिसाइल और 2,600 जैवलिन एंटीटैंक मिसाइल दी गई हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में छोटे हथियार भी दिए गए हैं।
- 3- यूक्रेन के अखबार कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक, रूस और यूक्रेन में जल्द सीजफायर हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देश एक समझौते के करीब पहुंच गए हैं। इसमें यूक्रेन की सरकार रूस को भरोसा दिलाएगी कि वो नाटो में शामिल नहीं होगा। उसे अपने हथियारों की लिमिट भी तय करनी होगी।
- 4- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस यानी ICJ ने रूस से यूक्रेन पर फौरन हमले बंद करने को कहा है।
- 5- नाटो के सेक्रेट्री जनरल ने कहा, हमनें अपने मिलिट्री कमांडर्स को गठबंधन के पूर्वी हिस्से पर ज्यादा सेना तैनात करने का डिटेल्ड प्लान बनाने को कहा है। यह हिस्सा रूस से लगा हुआ है, इसलिए इसे रूस पर दबाव बनाने की रणनीति माना जा रहा है।
- 6- रूस ने बुधवार को ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट BBC को अपने यहां ब्लॉक कर दिया। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने टेलिग्राम पोस्ट में इसे पश्चिम की तरफ से शुरू की गई ‘इंफार्मेशन वॉर’ में रूसी जवाब की शुरुआत बताया है।
- 7- राष्ट्रपति जेलेंस्की के ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी किरिलो टाएमोशेंको ने बुधवार को कहा कि मेलिटिपोल सिटी के मेयर इवान फेडोरोव को उसकी सेना ने रूसी सेना की हिरासत से छुड़ा लिया है। फेडोरोव का 11 मार्च को रूसी सेना ने अपहरण कर लिया था और उनकी जगह अपना समर्थक मेयर तैनात कर दिया था।
- 8- अमेरिका ने उत्तरी ब्लैक-सी में रूसी नेवी के वॉरशिप्स की तरफ से यूक्रेनी शहर ओडेशा के करीबी इलाकों में बमबारी करने की जानकारी दी है।
- और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/03/ukraine-ka-claim-russian-ne-mariupol-ke.html