Home Politics News bhed-bhav nahi kar , Gangasagar Mela ko national mela announce kare centeral government : | भेदभाव नहीं कर, गंगासागर मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करे केन्द्र : ममता

bhed-bhav nahi kar , Gangasagar Mela ko national mela announce kare centeral government : | भेदभाव नहीं कर, गंगासागर मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करे केन्द्र : ममता

0

 Politics News

कुम्भ और गंगासागर मेले में भेदभाव का लगाया आरोप, इस बार 30 लाख पुण्यार्थियों के आने की है सम्भावना

गंगासागर मेले के लिए केन्द्र से नहीं मिलती है राशिगंगासागर : सीएम ममता बनर्जी तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गंगासागर पहुँचीं। उन्होंने कपिलमुनि मंदिर में पूजा की। ममता बनर्जी ने कहा कि पहले बोला जाता था कि सब तीर्थ बार बार गंगासागर एक बार। अब यहाँ इतना विकास हुआ और यहाँ आने वाले कहते हैं गंगासागर बार बार। ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस बारे में पीएम को पत्र लिख चुकी हूँ लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। कुंभ अगर राष्ट्रीय मेला है तो गंगासागर को भी राष्ट्रीय मेला घोषित किया जाना चाहिए। दो धार्मिक स्थानों में केन्द्र सरकार भेदभाव कैसे कर सकती है, यह समझ के बाहर की बात है। बता दें कि 8 जनवरी से 16 जनवरी तक गंगासागर मेला चलेगा। कोविड काल के बावजूद लगभग 30 लाख लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में पूरी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम यहाँ तीन दिवसीय दौरे पर आयी हैं। बुधवार यानी आज वह प्रशासनिक बैठक करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here