Home Sports News Asia Cup 2022: Pakistan ke against sirf 38 runs par haara Hon Kong , apne naam kiya sharamnaak record | पाकिस्तान के खिलाफ महज 38 रनों पर सिमटा हांगकाग, अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

Asia Cup 2022: Pakistan ke against sirf 38 runs par haara Hon Kong , apne naam kiya sharamnaak record | पाकिस्तान के खिलाफ महज 38 रनों पर सिमटा हांगकाग, अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

0

 Sports News

PAK vs HONG 2022: हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 193 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन पाकिस्तान के 20 ओवर में 193 रनों के जवाब में हांकांग की टीम महज 38 रनों पर सिमट गई.

Cricket Records: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ हांगकांग (PAK vs HONG 2022) की टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान के 20 ओवर में 193 रनों के जवाब में हांकांग की टीम महज 38 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का यह सबसे कम स्कोर है. इससे पहले साल 2018 में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम पाकिस्तान के खिलाफ महज 60 रनों पर सिमट गई थी, यह मैच कराची में खेला गया था.

पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर

वहीं, इस फेहरिस्त में न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है. दरअसल, साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड की टीम महज 80 रनों पर सिमट गई थी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया था. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने के मामले में स्कॉटलैंड की टीम चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान के खिलाफ साल 2018 में स्कॉटलैंड की टीम 82 रनों ऑलआउट हो गई थी. यह मैच स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में खेला गया था.

पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराया

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और हांगकांग के मैच की बात करें तो पाकिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम 10.4 ओवरों में महज 38 रन बनाकर सिमट गई. टीम के लिए कप्तान निजकत खान और यसीम मुर्तजा ओपनिंग करने आए. निजकत महज 8 रन और मुर्तजा 2 रन बनाकर आउट हुए. बाबर हयात खाता तक नहीं खोल सके और जीरो पर पवेलियन लौट गए.  किंचित शाह ने 10 गेंदों में 6 रन बनाए. एजाज खान 1 रन और स्कॉट मैककेनी 4 रन बनाकर आउट हुए. इसी तरह पूरी टीम ऑल आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 2.4 ओवरों में महज 8 रन देकर 4 विकेट झटके. मोहम्मद नवाज ने 2 ओवरों में 5 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह ने 2 ओवरों में 7 रन देकर 2 विकेट लिए. शाहनवाज दहानी ने 2 ओवरों में 7 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here