Home Sports News Asia Cup 2022: Aaj Hong Kong se hoga team India ka match, jaaniye Possible playing- 11 se pitch aur weather report | आज हांगकांग से होगी टीम इंडिया की टक्कर, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 से लेकर पिच और वेदर रिपोर्ट

Asia Cup 2022: Aaj Hong Kong se hoga team India ka match, jaaniye Possible playing- 11 se pitch aur weather report | आज हांगकांग से होगी टीम इंडिया की टक्कर, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11 से लेकर पिच और वेदर रिपोर्ट

0

 Sports News

India vs Hong Kong: एशिया कप में आज भारतीय टीम की भिड़ंत हांगकांग से होगी. दोनों टीमें शाम 7.30 बजे एक-दूसरे के आमने-सामने होगी.

IND vs HK: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम (Team India) आज अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया आज हांगकांग (Hong Kong) से भिड़ेगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. भारत ने अपना पिछला मुकाबला भी यहीं खेला था. ऐसे में पिच और मौसम का मिजाज लगभग पिछले मैच की तरह ही रहने वाला है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव की संभावना नहीं के बराबर है.

भारत और हांगकांग के बीच अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है. हालांकि दोनों टीमों के बीच दो वनडे मुकाबले जरूर खेले गए हैं. इन दोनों मुकाबलों में जीत भारत के नाम ही दर्ज हुई है. दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत एशिया कप 2018 में हुई थी, यहां हांगकांग ने भारत को अच्छी टक्कर दी थी. भारत ने बेहद करीब से यह मुकाबला जीता था.

पिच और मौसम का मिजाज
दुबई क्रिकेट स्टेडियम की फ्रेश और हार्ड विकेट पर यह मैच खेला जाएगा. यानी यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा. पिछले कुछ मैचों में यहां रात में औंस नहीं गिर रही है. ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा परेशानी नहीं होगी. वैसे यहां हुए पिछले 16 इंटरनेशनल मैचों में से 15 में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. यहां मौसम फिलहाल गर्म है. मैच के दौरान भी तापमान 30 डिग्री से ऊपर ही बना रहेगा.

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार.

हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, यास्मिन मुर्तजा, किनचित शाह, स्कॉट मैक्किनी, हारून अरशद, एजाज खान, जीशान अली, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद घाजनफार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here