Home Bollywood News Amitabh Bachchan Covid 19: Big B hue Corona Positive, Contact me aaye logon ko di Test karane ki advice | अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को दी टेस्ट कराने की सलाह

Amitabh Bachchan Covid 19: Big B hue Corona Positive, Contact me aaye logon ko di Test karane ki advice | अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को दी टेस्ट कराने की सलाह

0

 Bollywood News

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है.

Amitabh Bachchan Covid 19: अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं मेरे साथ और मुझसे मुलाकात करने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि अपनी जांच करवाएं और सुरक्षित रहें.”

बता दें कि अमिताभ बच्चन दूसरी बार है जब कोरोना से संक्रमित हुए हैं. अमिताभ अपने बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या सहित 2020 में पहली लहर के दौरान कोविड पॉजिटिव हो गये थे. उस दौरान कई दिनों तक उनका इलाज मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में किया गया था.

हाल के दिनों में मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. मंगलवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 1355 केस मुंबई में आए हैं. वहीं पूरे महाराष्ट्र में 1910 केस की पुष्टि हुई है, जो सोमवार के मुकाबले 727 अधिक है. सोमवार को 1183 नए मामले आए थे. 

  स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, महाराष्ट्र में अभी तक कुल 80,87,476 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 1,48,203 लोगों की मौत हुई है. सोमवार को 1273 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही राज्य में अब तक 79,26,918 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं. राज्य में 12,355 मरीज उपचाराधीन हैं. सबसे अधिक 6269 मरीज मुंबई में उपचाराधीन हैं.

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/08/the-kapil-sharma-show-iss-wajah-se.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here