Home Daily News Amarnath me cloud burst se ab tak 16 logon ki death, 40 se jyada log missing-Rescue underway | अमरनाथ में बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत, करीब 40 से ज्यादा लोग लापता- रेस्क्यू जारी

Amarnath me cloud burst se ab tak 16 logon ki death, 40 se jyada log missing-Rescue underway | अमरनाथ में बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत, करीब 40 से ज्यादा लोग लापता- रेस्क्यू जारी

0

 Daily News

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटने के चलते तबाही का मंजर नजर आ रहा है. अब तक इस घटना में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. NDRF और सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. घायलों को तुरंत हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है. इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगी. 

महाराष्ट्र में सियासी तूफान के बाद सरकार बन चुकी है, लेकिन अब बीजेपी और शिंदे गुट के बीच पावर शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है. इसके लिए सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में हैं. जहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इसके बाद वो अब पीएम मोदी समेत कुछ और नेताओं से मुलाकात करेंगे. 

अमरनाथ में चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

अमरनाथ में बादल फटने से हुई तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसे लेकर NDRF के डीजी अतुल करवाल ने बताया कि, 16 लोगों के मृत्यु की खबर है और 40 के आसपास लोग लापता हैं. रात साढ़े 4 बजे तक रेस्क्यू का काम चला फिर बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया वापस सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

 और पढ़े .starnewshindi.com/2022/07/former-japanese-pm-shinzo-abe-ko-speech.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here