Home Bollywood News Akshay Kumar ki Film OTT platform par hui release, actor bole kabhi kabhi killer ti tarah sochna padhta hai | अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, एक्टर बोले- ‘कभी-कभी किलर की तरह सोचना पड़ता है’

Akshay Kumar ki Film OTT platform par hui release, actor bole kabhi kabhi killer ti tarah sochna padhta hai | अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, एक्टर बोले- ‘कभी-कभी किलर की तरह सोचना पड़ता है’

0

 Bollywood News

Cuttputlli: अक्षय कुमार की फिल्म कठपुतली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म से सरगुन मेहता ने बॉलीवुड में कदम रखा है.

Akshay Kumar Cuttputlli:  बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हर साल 5-6 फिल्में लेकर आते हैं. अक्षय के बैक टू बैक फिल्म रिलीज करने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. अक्षय की कुछ समय पहले ही सिनेमाघरों पर फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) रिलीज हुई थी अब वह एक और फिल्म लेकर आ गए हैं. उनकी थ्रिलर-सस्पेंस से भरपूर फिल्म कठपुतली (Cuttputlli) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. अक्षय इस फिल्म में एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आए हैं. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. फिल्म का पोस्टर शेयर करके अक्षय ने इसके रिलीज की जानकारी दी है.

अक्षय ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘कभी कभी किलर को पकड़ने के लिए, किलर की तरह सोचना पड़ता है.  मेरे साथ कसौली के सीरियल किलर के दिमाग में घुसिए. कठपुतली अब रिलीज हो गई है.’ कठपुतली में अक्षय के साथ रकुल प्रीत सिंह, सरगुन मेहता समेत कई किरदार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

फैंस ने किए कमेंट
अक्षय के पोस्ट पर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ये फिल्म जरुर हिट होगी. वहीं दूसरे ने लिखा-ओटीटी ब्लॉकबस्टर.

सरगुन मेहता ने किया बॉलीवुड डेब्यू
पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने कठपुतली से बॉलीवुड में कदम रखा है. वह अक्षय कुमार के साथ पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आई हैं. सरगुन ने अक्षय के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा- अक्षय अपने को-स्टार को बहुत कंफर्टेबिल महसूस करवाते हैं और उनके साथ बहुत आराम से काम किया जा सकता है. एक बार जब आप सेट पर आते हैं तो ऐसा नहीं लगता है अरे ये तो अक्षय कुमार हैं.

कठपुतली को रणजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह भी नजर आए है. इस फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें:https://www.starnewshindi.com/2022/09/salman-khan-ne-bahen-arpita-ke-ghar-ki.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here