Home Business news Adani ki Telecom sector me aane ki practice | अडाणी की टेलीकॉम सेक्टर में उतरने की तैयारी

Adani ki Telecom sector me aane ki practice | अडाणी की टेलीकॉम सेक्टर में उतरने की तैयारी

0

     Business News

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा ले सकता है अडाणी ग्रुप, टेलीकॉम विभाग में आवेदन जमा किया

गौतम अडाणी अब टेलीकॉम सेक्टर में उतरने की तैयारी में है। अडाणी समूह ने इस महीने के आखिर में होने वाले 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लाने के लिए टेलीकॉम विभाग में आवेदन किया है। जो भी कंपनियां 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेना चाहती हैं उन्हें 8 जुलाई तक टेलीकॉम विभाग के पास आवेदन करना था। माना जा रहा है कि तीनों मौजूदा टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, भारतीय एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के अलावा अडाणी ग्रुप भी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भाग लेने जा रहा है।

26 जुलाई को होगी नीलामी
5G स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को होनी है। सरकार ने 600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज और 3300 मेगाहर्ट्ज सहित कई बैंडों में 5G एयरवेव्स को बिक्री के लिए रखा है। 5G के अलावा, 26 GHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz और 2500 MHz में एयरवेव्स को बिक्री के लिए रखा है। सरकार द्वारा 20 जुलाई को बोली लगाने वालों की अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी।

इस साल के आखिर तक मिल सकती है 5G सर्विस
सरकार के मेंडेट के हिसाब से जो भी कंपनी स्पेक्ट्रम खरीदती है उसको 6 महीने से 1 साल के अंदर सर्विस शुरू करनी ही होगी। कई टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं, ऐसे में वह स्पेक्ट्रम खरीदने के 3 से 6 महीने के अंदर सर्विस शुरू कर सकते है। ऐसे में इस साल के आखिर तक 5G सर्विस मिलने की पूरी संभावना है।

5G के शुरू होने से आम लोगों को क्या फायदा होने वाला है?
5G इंटरनेट सेवा के शुरू होने से भारत में काफी कुछ बदलने वाला है। इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में भी काफी कुछ बदल जाएगा। 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है। जानिए 5G के शुरू होने से लोगों को क्या फायदे होने वाले हैं।

  • 1- पहला फायदा तो ये होगा कि यूजर तेज स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • 2- वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा।
  • 3- यूट्यूब पर वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेगा।
  • 4- वॉट्सऐप कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी।
  • 5- मूवी 20 से 25 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।
  • 6- कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा।
  • 7- मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा।
  • 8- वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा।
  • यही नहीं 5G आने से इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर सिस्टम को कनेक्ट करना आसान होगा।
  • और पढ़े .starnewshindi.com/2022/07/strongly-open-hua-share-market-sensex.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here