Business News
कोलकाता : कोरोना संकट के बीच अब बंगाल में पावरोटी की कीमत बढ़ने जा रही है। 30 जनवरी से प्रति पाउंड (400 ग्राम) पावरोटी की दर में चार रुपये तक की बढ़ोतरी हो रही है।
पश्चिम बंगाल बेकरी मालिकों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सचिव व भगवानगोला के विधायक इदरीश अली ने बताया कि 30 जनवरी से साधारणतः 400 ग्राम पावरोटी की कीमत 28 रुपये, 200 ग्राम पावरोटी की कीमत 14 रुपये, 100 ग्राम प्लेन पावरोटी चार पीस 30 रुपये खुदरा कीमत पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता व गरीबों को कोई असुविधा न हो और साथ ही बेकरी उद्योग भी बच सके, यह सोचकर पावरोटी की कीमत में इजाफा किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल बेकरी मालिकों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सचिव व भगवानगोला के विधायक इदरीश अली ने बताया कि 30 जनवरी से साधारणतः 400 ग्राम पावरोटी की कीमत 28 रुपये, 200 ग्राम पावरोटी की कीमत 14 रुपये, 100 ग्राम प्लेन पावरोटी चार पीस 30 रुपये खुदरा कीमत पर मिलेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता व गरीबों को कोई असुविधा न हो और साथ ही बेकरी उद्योग भी बच सके, यह सोचकर पावरोटी की कीमत में इजाफा किया जा रहा है।