Home Business news 133 point ki increase ke saath 54459 par khula, Nifty 16290 par; NTPC aur Maruti shares rise | सेंसेक्स 133 पॉइंट की बढ़त के साथ 54459 पर खुला, निफ्टी 16290 पर; NTPC और मारुति शेयर में तेजी

133 point ki increase ke saath 54459 par khula, Nifty 16290 par; NTPC aur Maruti shares rise | सेंसेक्स 133 पॉइंट की बढ़त के साथ 54459 पर खुला, निफ्टी 16290 पर; NTPC और मारुति शेयर में तेजी

0

 Business News

सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 133 पॉइंट या 0.25% की बढ़त के साथ 54,459.95 पर खुला जबकि निफ्टी 24 अंक बढ़कर 16290 पर खुला। ऑटो और PSU बैंक के शेयर में बढ़त है। जबकि मेटल शेयर में 8% से ज्यादा की गिरावट है। करीब 1563 शेयर में तेजी, 531 शेयर में गिरावट और 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सोमवार को भारतीय रुपया 77.68 प्रति डॉलर पर खुला, जबकि शुक्रवार को यह 77.54 के स्तर पर बंद हुआ।

BSE ऑटो इंडेक्स में 2% की बढ़त

BSE के मिडकैप और स्मॉल कैप में भी बढ़त

ऑटो और रियल्टी में तेजी
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 8 में बढ़त और 3 में गिरावट है। ऑटो और रियल्टी में सबसे ज्यादा 1% ज्यादा की तेजी है। वहीं फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, IT, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त है। जबकि FMCG और मीडिया में मामूली बढ़त है। वहीं मेटल में सबसे ज्यादा 8% की गिरावट है।

लार्सन एंड टुब्रो का रोड और पावर की रियायतों से बाहर निकलने का प्लान
इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो 2025-26 को खत्म होने वाली अपनी नई पंचवर्षीय योजना के हिस्से के रूप में रोड और पावर की रियायतों के लिए अपने जोखिम को कम करने और डिजिटल और ई-कॉमर्स बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस करने का प्लान बना रही है।

विनिवेश में पंजाब में नाभा पावर प्रोजेक्ट की बिक्री, L&T इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स से बाहर निकलना शामिल होगा, जिसमें रोड रियायतें शामिल हैं और जहां कंपनी की 51% हिस्सेदारी है और हैदराबाद मेट्रो वेंचर से जोखिम कम करना भी शामिल है।

और पढ़े starnewshindi.com/2022/05/petrol-950-rupees-aur-diesel-7-rupees.html



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here