Home Daily News 119 year pahle chote se ghar me shuru hui thi company, ab 18 crore ki bike bhi sold kar rhi | 119 साल पहले छोटे से घर में शुरू हुई थी कंपनी, अब 18 करोड़ की बाइक भी बेच रही

119 year pahle chote se ghar me shuru hui thi company, ab 18 crore ki bike bhi sold kar rhi | 119 साल पहले छोटे से घर में शुरू हुई थी कंपनी, अब 18 करोड़ की बाइक भी बेच रही

0

Daily News

हार्ले-डेविडसन ने नई स्पोर्टस्टर लाइनअप में न्यू नाइटस्टर नाम की नई मोटरसाइकिल को ग्लोबली पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 13,499 डॉलर (करीब 10.29 लाख रुपए) है। 119 साल पुरानी हार्ले डेविडसन कंपनी की शुरुआत एक छोटे से लकड़ी के घर से हुई थी। इसने सबसे पहले साइकिल में ही इंजन लगाकर पहली बाइक तैयार की थी। आज ये हार्ले-डेविडसन ब्लू एडिशन बाइक को 2.4 मिलियन डॉलर (करीब 18 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा कीमत में मार्केट में बेचती है।

आज हम आपको हार्ले-डेविडसन न्यू नाइटस्टर के फीचर्स सहित इस कंपनी से जुड़े कुछ किस्से बता रहे हैं…

हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर डिजाइन
स्पोर्टस्टर S की तरह, नाइटस्टर में भी क्लासिक एलिमेंट मौजूद हैं, इसमें काउल से घिरा क्लासिक राउंड हेडलैम्प है और मूंगफली के आकार का 11.7 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है जो सीट के नीचे है। इस डिजाइन से मोटरसाइकल की सेंटर ग्रैवेटी कम होती है, इससे बाइक हैंडलिंग में जबदस्त हो जाती है।

हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर फीचर्स
नाइटस्टर 3 राइड मोड (रोड, स्पोर्ट, रेन) के साथ आती है। साथ ही ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल के साथ आता है जो अचानक डाउनशिफ्ट के दौरान रियर व्हील स्लिप को रोकता है। इसमें LCD डिस्प्ले के साथ 4 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, लेकिन फोन पर बात करने के लिए कोई कनेक्टेड फीचर नहीं है। नाइटस्टर न्यू हार्ले में 975cc यूनिट्स का इंजन मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here