Home Politics News हिमाचल में बंपर वोटिंग! पहाड़ी राज्य में तमाम चुनौतियों के बीच 75 फीसदी मतदान, टूट सकते हैं पिछले साल के सभी रिकॉर्ड

हिमाचल में बंपर वोटिंग! पहाड़ी राज्य में तमाम चुनौतियों के बीच 75 फीसदी मतदान, टूट सकते हैं पिछले साल के सभी रिकॉर्ड

0

 Politics News

Himachal Pradesh Election: हिमाचल में सबसे ज्यादा मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में 85.2 फीसदी रहा, जबकि सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान शिमला शहरी में रहा. मतदान के मामले में सिरमौर जिला सबसे अव्वल रहा

Himachal Pradesh Assembly Election 2022: पहाड़ी राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश का वोटिंग प्रतिशत कई राज्यों से बेहतर रहता है. इस बार भी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हुई मतदान प्रक्रिया में करीब 75 फीसदी वोटिंग हुई है. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों के चुनावों में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. हालांकि, बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गिनती होनी बाकि है. माना जा रहा है कि मत प्रतिशत 77 फीसदी तक पहुंच सकता है. 

सबसे अधिक मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में 85.2 फीसदी रहा, जबकि सबसे कम 62.53 प्रतिशत मतदान शिमला शहरी में रहा. मतदान के मामले में सिरमौर जिला सबसे अव्वल रहा, जहां 78.00 प्रतिशत मतदान हुआ है और सबसे कम वोट कांगड़ा जिले में 71.05 प्रतिशत पड़े. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 2017 में 75.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

बीते दिन (12 नवंबर) मतदान के दौरान तरह-तरह की तस्वीरें सामने आईं. ऊचाई वाले इलाकों में मतदाना बर्फ से ढके रास्तो को पार कर पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे थे. सुबह कड़ाके की ठंड के बीच वोटिंग की रफ्तार कम रही लेकिन, धूप निकलते ही लोग भी अपने घरों से निकलने लगे. इस बार के आंकड़े पिछले सालों के रिकोर्ड तोड़ सकते हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here