Home Business news सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, देखें अब कितना मिलेगा ब्याज

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, देखें अब कितना मिलेगा ब्याज

0

 Business News

Central Bank of India aur Uco Bank ne Fixed Deposit ki interest me kiya changes, dekhiye ab kittna milta hai interest 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बात करें तो मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 2.75% और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 5.15% है। यूको बैंक का मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 2.80% और मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट 5.60% है। इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में बदलाव किया था।

SBI ne pichle month me kiya tha interest me changes 
पिछले महीने SBI ने 1 साल की FD पर ब्याज की दर को 5 से बढ़ाकर 5.10% कर दिया था। इसी तरह सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की दर 5.50 से बढ़कर 5.60% हो गई है। नई ब्याज दर 15 जनवरी से लागू हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here