Home Bollywood News ईरानी महिलाओं के आंदोलन के समर्थन में उतरीं प्रियंका चोपड़ा, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

ईरानी महिलाओं के आंदोलन के समर्थन में उतरीं प्रियंका चोपड़ा, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

0

 Bollywood News

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने महसा अमिनी के मौत के विरोध में चल रहे ईरानी महिलाओं के आंदोलन का समर्थन किया है.

Priyanka Chopra Supports Iranian Women Protesting: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ग्लोबल यूनिसेफ (UNICEF) गुडविल की एंबेसडर भी हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिल्मों के अलावा सामाजिक कामों में भी बढ़-चढ कर हिस्सा लेती है. अब प्रियंका चोपड़ा ने महसा अमिनी की मौत पर विरोध कर रही ईरानी महिलाओं का समर्थन किया है.

प्रियंका चोपड़ा ने 22 साल की महसा असीम के विरोध में चल रहे ईरानी महिलाओं के आंदोलन का समर्थन करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ईरान और दुनिया भर में महिलाएं खड़ी हैं और अपनी आवाज उठा रही हैं, सार्वजनिक रूप से अपने बाल काट रही हैं और महसा अमिनी के लिए कई अन्य रूपों का विरोध कर रही हैं.

एक्ट्रेस ने आगे लिखा है ईरानी नैतिकता पुलिस ने इनके युवा जीवन को इतनी बेरहमी से छीन लिया वो भी उसके हिजाब को ‘गलत तरीके से’ पहनने के लिए. प्रिंयंका आगे लिखती हैं- जो आवाजें जबरदस्ती चुप्पी के बाद बोलती हैं, वे ज्वालामुखी की तरह फट जाएंगी! और वे नहीं रुकेंगी और न ही दबेंगी. प्रियंका चोपड़ा ने आगे आंदोलन कर रही महिलाओं की तारीफ करते हुए लिखा कि मैं आपके साहस और आपके उद्देश्य से हैरान हूं. अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए और चुनौती देने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालना आसान नहीं है. लेकिन, आप साहसी महिलाएं हैं जो हर दिन ऐसा कर रही हैं.

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने इस आंदोलन के साथ और भी लोगों को जुड़ने के लिए आग्रह भी किया है. साथ ही उन्होंने सत्ता में बैठे लोगों से इन महिलाओं की आवाज सुनने और उन्हें समझने का भी आग्रह किया है. बता दें कि महसा को 13 सितंबर को ईरानी पुलिस ने तेहरान मेट्रो स्टेशन पर गिरफ्तार किया था. उन्हें हिजाब सही तरीके से न पहनने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. तीन दिन कोमा में रहने के बाद महसा की मौत हो गई थी, तभी से ईरानी महिलाएं गुस्से में सड़कों पर उतर आई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here