Home Daily News Tution padhane waale Alak bane Unicorn ke owner | ट्यूशन पढ़ाने वाला अलख बना यूनिकॉर्न का मालिक

Tution padhane waale Alak bane Unicorn ke owner | ट्यूशन पढ़ाने वाला अलख बना यूनिकॉर्न का मालिक

0

 Daily News

नई दिल्ली। संगमनगरी का सितारा बुलंदियों पर पहुंच गया। प्रयागराज के अलख पांडेय ने महज 30 साल की उम्र में 777 करोड़ रुपये की कंपनी खड़ी करके सबको चौंका दिया है। छह साल पहले एक छोटे से कमरे से उन्होंने सफर की शुरुआत की और आज उनकी कंपनी ‘फिजिक्सवाला’ देश की 101वीं यूनिकॉर्न बन गई।

मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कराने वाली ‘फिजिक्सवाला’ में वेस्टब्रिज और जीएसवी वेंचर्स ने 7.77 अरब रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही, यह देश की दूसरी कंपनी बन गई है जिसमें इतनी बड़ी रकम निवेश की गई है।

अलख का सपना कुछ नया करने का था। इसी वजह से 2014 में उन्होंने कानपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई तीसरे वर्ष में ही छोड़ दी और प्रयागराज लौट आए। यहां कोचिंग संस्थान से जुड़े, जहां पांच हजार रुपये मिल रहे थे। कुछ दिनों बाद दूसरे कोचिंग संस्थान में भी मौका मिला और यहीं से कोचिंग में नई शुरुआत का आइडिया आया।

2016 में यूट्यूब चैनल बनाया मगर एक साल में चार हजार सब्सक्राइबर ही मिले। इसके बाद लोकप्रियता बढ़ती चली गई। आज 68 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उनके ऐप का रोज छह लाख लोग इस्तेमाल कर रहे।

और पढ़े starnewshindi.com/2022/06/kashmir-se-report-hindu-ab-yahan-nhi.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here