Politics News
कोलकाता : मुकुल राय के बाद अब विश्वजीत दास। उत्तर 24 परगना के बागदा के विधायक विश्वजीत दास ने दावा किया कि वह भाजपा के ही विधायक हैं और भाजपा में ही हैं। मध्यमग्राम जिला तृणमूल के पार्टी कार्यालय में विश्वजीत ‘बैठक’ में शामिल होने आये थे। यहां से निकलकर विश्वजीत दास ने कहा, ‘आगामी पालिका चुनाव में गोबरडांगा व बनगांव नगरपालिका में भाजपा को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिये। लोकसभा व विधानसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर भाजपा को जीतना उचित है।’ हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में गुटबाजी के कारण भाजपा का ये हाल हुआ है। विश्वजीत ने कहा कि पार्टी उन्हें अपने अनुसार इस्तेमाल नहीं कर पायी। आपस में गुटबाजी के कारण पार्टी का ये हाल हुआ है। ऐसा नहीं होने पर भाजपा के और बेहतर नतीजे होते। नाम लिये बगैर शांतनु ठाकुर के खिलाफ भी विश्वजीत ने हमला बाेला। उन्होंने कहा, ‘भाजपा के टिकट पर जीता हूं, मैं भाजपा का विधायक हूं।’ वहीं इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘इस संबंध में हमने अदालत में मामला किया है, ऐसे में वह खुद को बचाने के लिए भाजपा का बता रहे हैं। असल में वह कमाने के लिए राजनीति कर रहे हैं।’