Business News
राजधानी में कोरोना संक्रमण दर में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने फिलहाल कोरोना को लेकर लगाई पाबंदियों में किसी प्रकार की छूट देने से इंकार कर दिया है। वहीं, नाइट और वीकेंड कर्फ्यू से दिल्ली के ट्रांसपोर्टरों पर खासा असर पड़ा है। कैब में दो सवारियों को बैठाने का नियम हो या फिर नाइट कर्फ्यू में केवल जरूरी सामान के साथ ही मालवाहक वाहनों के चलने की अनुमति। इससे ट्रांसपोर्टरों को परेशानी हो रही है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने घंटी बजाओ अभियान के तहत ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े लोगों को हो रही परेशानियों को जानने का प्रयास किया। पेश है अमित कसाना की रिपोर्ट…