Daily News
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को गंगासागर जाने वाले तीर्थयात्रियों से कहा कि अदालत के निर्देश को मानकर चलिये। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कीजिए। कोर्ट का आदेश है, आरटीपीसीआर जरूरी है। धार्मिक उत्सव का पालन कीजिए और कोविड मामले को देखकर खुद काे सुरक्षित रखिये। इस दिन सीएम शिमला स्ट्रीट में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आउट्राम घाट पहुंचीं। मेले का उद्घाटन करते हुए सीएम ने श्रद्धालुओं से कहा कि बहुत बड़ी संख्या में इस बार नहीं जायें। मुख्यमंत्री ने तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया कि वे सागर द्वीप जाने वाले वाहनों में भीड़ ना बढायें, डबल मास्क लगाएं, प्रशासन के साथ सहयोग करें और आवश्यक होने पर पुलिस की मदद लें। उन्होंने कहा, ‘इस बार ज्यादा बड़ा करके आयोजन नहीं करें, छाेटे रूप में ही इस बार मनाएं, साथ ही उन्होंने गंगासागर मेला जिंदाबाद भी कहा। सीएम ने कहा कि बाहर से लोग प्लेन, ट्रेन, गाड़ी से आते हैं। इनमें कितने लोगों का आरटीपीसीआर करना सम्भव होगा? गंगासगर में तो 20 लाख से 30 लाख तक लोग आते हैं, यह तो ऐसे ही संभालना मुश्किल होता है।