Bollywood News
Happy Birthday Tara Sutaria: ‘स्टूंडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने फिल्मी सफर को शुरु करने वाली तारा सुतारिया आज अपना 27वां बर्थडे एंजाय कर रही हैं
Tara Sutaria Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपने स्टाइल और लुक्स के चलते लाइमलाइट में रहने वाली तारा सुतारिया एक बहुत ही बेहतरीन अदाकारा (Actress) मानी जाती हैं. बॉलीवुड (Bollywood) की ये खूबसूरत एक्ट्रेस आज अपने 27वें जन्मदिन (Birthday) की खुशी मना रही हैं. तारा सुतारिया एक्टिंग (Acting) का हुनर रखने के साथ कई और क्वालीटीज की भी मालकिन हैं. आज उनके बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं तारा की उन सभी क्वालिटीज के बारे में.
बेहतरीन डांसर है तारा सुतारिया
तारा सुतारिया एक्टिंग के साथ डांस में भी बहुत महारत रखती हैं. तारा बैले, मॉर्डन डांस, शास्त्रीय डांस और लैटिन अमेरिकी डांस में भी बहुत माहिर हैं. तारा सुतारिया ने डांस की इन आर्ट्स को रॉयल एकेडमी ऑफ डांस और इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग से ट्रेनिंग ले चुकी हैं.
शानदार सिंगर भी है तारा सुतारिया
एक बहुत ही बेहतरीन डांसर होने के साथ तारा सुतारिया गजब की सिंगर भी है. तारा सात साल से भी कम उम्र से सिंगिग कर रही हैं. तारा सुतारिया ने अपनी आवाज से कई बेहतरीन फिल्मों के गानों के साथ कई ब्रांड्स के विज्ञापन और म्यूजिक एल्बम में भी अपनी शानदार आवाज का जलवा दिखाया है. उन्होंने देश के साथ विदेशों में भी कई बेहतरीन रिकॉर्डिंग्स भी की हैं.
फिल्मी करियर
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने ‘स्टूंडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student of the Year 2)’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और इसके बाद उन्होंने ‘मरजावां (Marjaavaan)’, ‘तड़प (Tadap)’, ‘एक विलेन रिटर्न (Ek Villain Returns)’ और ‘हीरोपंती 2 (Heropanti 2)’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया. फिल्मों के साथ तारा टीवी की दुनिया में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा आजकल वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं.