Home Sports News Stuart Broad ne hasil kiya naya mukaam, test wicket lene ke maamle me Glenn McGrath ke barabari ki | Stuart Broad ने हासिल किया नया मुकाम, टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में ग्लैन मैक्ग्रा के बराबर पहुंचे

Stuart Broad ne hasil kiya naya mukaam, test wicket lene ke maamle me Glenn McGrath ke barabari ki | Stuart Broad ने हासिल किया नया मुकाम, टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में ग्लैन मैक्ग्रा के बराबर पहुंचे

0

 Sports News

ENG vs SA: स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओवल टेस्ट में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 विकेट चटकाए. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनके विकटों की संख्या 563 पर पहुंच गई है.

Stuart Broad Test Wickets Record: इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. वह टेस्ट क्रिकट के इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) के रिकॉर्ड की बराबरी की.

ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल टेस्ट में तीसरे दिन 41 रन देकर 4 विकेट झटके. इस दमदार परफार्मेंस के साथ उन्होंने अपने कुल टेस्ट विकटों की संख्या 563 पर पहुंचा दी. मैक्ग्रा के नाम भी इतने ही विकेट दर्ज हैं. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में ब्रॉड इस रेस में मैकग्रा को पछाड़ सकते हैं.

टेस्ट क्रिकेट के इतहास में ब्रॉड फिलहाल छठे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 159 टेस्ट मैचों में 27.84 की गेंदबाजी औसत से 563 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट के टॉप-6 गेंदबाजों में उनके साथ तेज गेंदबाजों में केवल जेम्स एंडरसन (665 विकेट) और ग्लेन मैक्ग्रा (563 विकेट) शामिल हैं. इनके अलावा इस टॉप-6 की लिस्ट में तीन स्पिनर्स शामिल हैं. पहले पायदान पर श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड शेन वॉर्न (708 विकेट) और चौथे नंबर पर भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) मौजूद हैं.

15 साल से इंग्लिश गेंदबाजी आक्रमण का खास हिस्सा हैं ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिसंबर 2007 में टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक इंग्लैंड टीम के लिए लगातार खेलते रहे हैं. साथी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ मिलकर उन्होंने अपनी टीम को कई अहम टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई है. यह जोड़ी दुनिया की सर्वकालिक महान तेज गेंदबाज जोड़ी में शुमार हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here