Home Business news Strongly open hua Share Market, Sensex 394 point ki increase ke saath 54,574 ke rate par open hua | मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 394 अंक की बढ़त के साथ 54,574 के स्तर पर खुला

Strongly open hua Share Market, Sensex 394 point ki increase ke saath 54,574 ke rate par open hua | मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 394 अंक की बढ़त के साथ 54,574 के स्तर पर खुला

0

 Business News

आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 394.21 अंक की बढ़त के साथ 54,574.43 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 77.05 अंक यानी 0.48% की मजबूती के साथ 16,209.95 के स्तर पर नजर आ रहा है। इससे पहले गुरुवार को भी मार्केट में बढ़त देखी गई थी।


डॉलर के मुकाबले रुपयर हुआ कमजोर, 1 डॉलर की कीमत 79.25 रुपए हुई
आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है। ये 12 पैसे कमजोर होकर 79.25 पर बंद खुला। इससे पहले गुरुबार को भी रुपया कमजोर हुआ था। वहीं बुधवार को ये डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 79.36 रुपए पर पहुंच गया था।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here