Home Business news Stock Market Opening: market me downfall, sensex 215 point se 59500 tak pohcha , Nifty ki opening 17800 ke niche | बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 215 अंक टूटकर 59500 के पास फिसला, निफ्टी 17800 के नीचे खुला

Stock Market Opening: market me downfall, sensex 215 point se 59500 tak pohcha , Nifty ki opening 17800 ke niche | बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 215 अंक टूटकर 59500 के पास फिसला, निफ्टी 17800 के नीचे खुला

0

 Business News

Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव के दायरे में कारोबार हो रहा है. बाजार गिरावट पर खुला और ओपनिंग मिनटों में निफ्टी हरे निशान में आया था. हालांकि जल्द ही फिर लाल निशान में आ गया.

Stock Market Opening: शेयर बाजार में कल दिखी शानदार तेजी गायब हो गई है और आज भारतीय शेयर बाजार फिर गिरावट के दायरे में फिसल गया है. बैंक निफ्टी में आधे फीसदी का दबाव देखा जा रहा है और प्री-ओपन में बाजार में दिखी गिरावट ओपनिंग में जारी रही. बैंक शेयरों में कमजोरी ने बाजार को नीचे खींचा. अमेरिकी बाजारों में दिखी 1 फीसदी की गिरावट से ग्लोबल बाजार फिसले हैं और भारतीय बाजार भी नीचे आए हैं.

आज कैसे खुला बाजार
आज के बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 215.60 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 59,504 पर खुला है. इसके साथ ही एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 49.90 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 17,766 पर ट्रेडिंग की शुरुआत में देखा जा रहा है. 

बाजार खुलने के 15 मिनट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी की कैसी है चाल
9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में नजर आ रहे हैं. निफ्टी 4 अंक चढ़कर 17820 पर नजर आ रहा है और सेंसेक्स 18 अंक ऊपर आकर 59738 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ने एक बार फिर 17800 का स्तर पार कर लिया है. 

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में आज 30 में से 18 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो नेस्ले, एचयूएल, मारुति, टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज लैब्स और एमएंडएम हैं. इनमें 1.37 फीसदी से 0.60 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. 

आज के गिरने वाले शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और इनमें सबसे ज्यादा एक्सिस बैंक टूटा है. बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, विप्रो, एनटीपीसी भी गिरकर कारोबार कर रहे हैं. टीसीएस, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक के शेयर कमजोरी के साथ ट्रेड दिखा रहे हैं.

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार
बाजार की प्री-ओपनिंग में आज गिरावट दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान छाया रहा. सेंसेक्स में 167 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के बाद 59552 के लेवल पर कारोबार चल रहा था. वहीं निफ्टी में 65 अंकों की गिरावट के बाद 0.37 फीसदी नीचे 17751 के लेवल देखे जा रहे थे. SGX निफ्टी में भी गिरावट के साथ 17,772 पर कारोबार हो रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here