Home Business news Stock Market Opening: Market ki opening flat hui, sensex 58400 ke above ko nifty ne cross kiya 17400 | बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58400 के ऊपर तो निफ्टी 17400 के पार खुला

Stock Market Opening: Market ki opening flat hui, sensex 58400 ke above ko nifty ne cross kiya 17400 | बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58400 के ऊपर तो निफ्टी 17400 के पार खुला

0

 Business News

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजारों को आज ग्लोबल बाजारों से कोई सपोर्ट नहीं मिला है. अधिकांश एशियाई बाजार गिरावट के दायरे में हैं और यूएस फ्यूचर्स भी सुबह लाल निशान में था जो अब सपाट हो चला है.

Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. जहां ट्रेडिंग खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स मामूली चढ़कर हरे निशान में दिख रहा था, वहीं निफ्टी 50 पॉइंट से ज्यादा टूटकर लाल निशान में कारोबार कर रहा था. ग्लोबल बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में भी ज्यादातर गिरावट पर ही कारोबार देखा जा रहा है और इनसे भारतीय बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है. यूएस फ्यूचर्स सुबह गिरावट के लाल निशान में देखा जा रहा था पर भारतीय बाजार खुलने के समय सपाट हो गए है.

कैसे खुले आज बाजार 
आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 29.78 अंक यानी 0.051 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 58,417 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.00 अंक यानी 0.023 फीसदी की तेजी के साथ 17,401.50 पर खुला है. 

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा कारोबार
आज बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 8.85 अंक ऊपर 58396 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी लाल निशान में दिखाई दे रहा था. ये 52.50 अंकों की गिरावट के साथ 17345 के लेवल पर था. SGX Nifty की बात करें तो ये 15 अंक गिरकर 17408.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/08/petrol-diesel-price-petrol-diesel-ke.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here