Daily News
कोलकाता : स्टेशनों पर देर शाम भीड़ की हालत को देखते हुए राज्य में लोकल ट्रेन परिसेवा के समय में बदलाव किया गया है। शाम 7 बजे की जगह रात 10 बजे अंतिम लोकल ट्रेन छोड़ने का तुरंत प्रभाव से निर्देश पश्चिम बंगाल सरकार ने दिया है। मालूम हो कि रविवार को सख्त पाबंदियां लगाते हुए राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने कहा था कि अंतिम लोकल ट्रेन शाम 7 बजे तक ही चलेगी। सोमवार को हावड़ा और सियालदह समेत दूसरे स्टेशनों पर हालत भगदड़ जैसे बन गये थे। इसकी खबर जैसे ही प्रशासन को लगी आनन फानन में अंतिम ट्रेन छोड़ने का समय रेलवे से मिलकर बदला गया तथा कहा गया कि अब प्रति दिन रात 10 बजे अंतिम लोकल ट्रेन खुलेगी। हावड़ा और सियालदह से तो यात्री झूलते हुए ट्रेनों में गये लेकिन बीच के स्टेशनों पर तो हालत और खराब थी। विधाननगर समेत दूसरे स्टेशनों पर न तो कोई उतर पा रहा था आैर न चढ़ पा रहा था। हावड़ा में याित्रयों ने प्रदर्शन भी िकया। हालात हाथ से बाहर जाते देख रेलवे की आेर से माइकिंग की गयी कि रात 10 बजे तक ट्रेनें चलेंगी। बावजूद इसके कोई सुनने को तैयार नहीं था। कड़ी मशक्कत के बाद हालत काब्ू में आयी। पृ.2
सख्ती के पहले दिन ही मेट्रो में हुई यांत्रिक गड़बड़ी