Home Sports News Shardul ke naam raha kal ka din, liya 7 wicket | शार्दूल की आंधी में उड़ा द. अफ्रीका

Shardul ke naam raha kal ka din, liya 7 wicket | शार्दूल की आंधी में उड़ा द. अफ्रीका

0

 Sports News

ठाकुर ने झटके 7 विकेट, 229 पर सिमटा अफ्रीका, भारत को 58 रन की बढ़तशार्दूल ने हरभजन का रिकार्ड तोड़ा


शार्दूल ठाकुर के 7 विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 229 रन पर आउट करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 85 रन बनाकर 58 रन की बढ़त ले ली। भारत के लिये ठाकुर ने पहली पारी में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात विकेट लिये। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर खेल रहे थे। शार्दूल ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। वे वांडरर्स में पारी में 5 विकेट लेने वाले भारत के छठे गेंदबाज बन गये हैं। उनसे पहले मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, एस. श्रीसंत, जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले यह कारनामा कर चुके हैं। अफ्रीकी टीम का दूसरा विकेट 88 के स्कोर पर गिरा था, लेकिन इसके बाद टीम की पारी लड़खड़ाई और 102 रनों तक 4 विकेट गंवा दिये। दूसरे दिन के तीनों विकेट पहले सेशन के आखिरी आधे घंटे में गिरे और तीनों शार्दूल ने लिए। उन्होंने इसके बाद चार और विकेट अपने नाम किये। शार्दूल के अलावा मोहम्मद शमी ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने 62 और तेंबा बाउमा ने 51 रन बनाये।

ऋषभ पंत के कैच पर बवाल : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक कैच को लेकर बहस छिड़ गई है। यह कैच है रासी वान डर डुसां का, जिन्हें लंच से ठीक पहले भारतीय तेज गेंदबाज शादुर्ल ठाकुर ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। बहस इस बात पर छिड़ी है कि ऋषभ पंत ने कैच सफाई से लिया है या नहीं। इस बारे में महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा भी कॉमेंट्री में अपना पक्ष रखते नजर आये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here