Home Daily News School dress par vishwa bangla ke logo lagane ke argument par Mamata ne kaha | स्कूल ड्रेस पर विश्व बांग्ला के लोगो लगाने के तर्क पर ममता ने कहा…

School dress par vishwa bangla ke logo lagane ke argument par Mamata ne kaha | स्कूल ड्रेस पर विश्व बांग्ला के लोगो लगाने के तर्क पर ममता ने कहा…

0

 Daily News

विश्व बांग्ला लोगो तृणमूल का नहीं, सरकार का है : सरकार
कहा : लोगो मैंने तैयार करके कानूनी प्रक्रिया के तहत सरकार को सौंपा

कोलकाता : सरकारी स्कूलों के यूनिफॉर्म पर विश्व बांग्ला के लोगो को हटाने के लिए मचे हो-हल्ला पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह लोगो तृणमूल का नहीं पश्चिम बंगाल सरकार का है। बुधवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लोगो को मैंने तैयार किया है और कानूनी प्र​क्रिया के तहत राज्य सरकार को सौंपा है। इसके लिए मैंने एक रुपया भी नहीं लिया है। इस लोगो को सरकारी स्कूलों के यूनिफॉर्म में लगाया जा रहा है न कि निजी स्कूलों में। भारत सरकार भी बैज का इस्तेमाल करती है जिसका कोई विरोध नहीं करता है तो राज्य सरकार क्यों नहीं इस्तेमाल कर सकती है। ममता ने कहा कि इसे लेकर कोर्ट में मामला ​किया गया है और कानूनी प्रक्रिया में मुझे हस्तक्षेप नहीं करना है। इतना कहना है कि सवाल उठाने से पहले जान लें कि सच्चाई क्या है। ममता ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगायी जाती है। इस पर सवाल नहीं उठाया जाता है तो बंगाल के मामले में क्यों सवाल किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here