Politics News
नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अमीर और गरीब के लिए अलग-अलग हिंदुस्तान बना दिए। उन्होंने कहा कि इन दोनों हिंदुस्तान के बीच दूरी बढ़ती जा रही है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण में देश के सामने मौजूद समस्याओं व चुनौतियों का जिक्र नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने बेरोजगारी, पेगासस, किसान, गरीबी और सीमा पर तनाव के साथ केंद्र व राज्यों के रिश्तों पर भी सरकार को घेरा। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा, राष्ट्रपति का अभिभाषण सच्चाई से दूर था। इसमें कई रणनीतिक मुद्दों को नहीं छुआ गया। उन्होंने प्रधानमंत्री को दोनों हिंदुस्तानों को जोड़ने का काम शुरू करने का भी सुझाव दिया।