Politics News
महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज दोपहर करीब 12 बजे समर्थक विधायकों के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। यह बैठक गुवाहाटी में ही होगी। इस बीच यह जानकारी मिली है कि भाजपा नेता और पूर्व CM देवेंद्र फणनवीस आज दिल्ली पहुंच रहे हैं।
उधर, शिवसेनना सांसद संजय राऊत ने आज सुबह ट्वीट कर शिंदे और बागी विधायकों पर निशाना साधा। राउत ने कहा- कब तक छुपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में। राऊत ने सामना में लिखे एक लेख में कहा है कि एकनाथ शिंदे और चालीस विधायकों की बगावत का मतलब भूकंप नहीं है। ऐसे कई भूकंप के झटकों से गुजरने के बावजूद शिवसेना का अस्तित्व बरकरार रहा है। इस ड्रामे के असली सूत्रधार भाजपा के निर्देशक हैं।
शिंदे बोले-शिवसैनिकों MVA के खेल को पहचानो
देर शााम एकनाथ शिंदे ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- प्रिय शिवसैनिकों… अच्छी तरह से समझें, महा विकास अघाड़ी (MVA) के खेल को पहचानो..! मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को MVA के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के फायदे के लिए है।
महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज दोपहर करीब 12 बजे समर्थक विधायकों के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। यह बैठक गुवाहाटी में ही होगी। इस बीच यह जानकारी मिली है कि भाजपा नेता और पूर्व CM देवेंद्र फणनवीस आज दिल्ली पहुंच रहे हैं।
उधर, शिवसेनना सांसद संजय राऊत ने आज सुबह ट्वीट कर शिंदे और बागी विधायकों पर निशाना साधा। राउत ने कहा- कब तक छुपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में। राऊत ने सामना में लिखे एक लेख में कहा है कि एकनाथ शिंदे और चालीस विधायकों की बगावत का मतलब भूकंप नहीं है। ऐसे कई भूकंप के झटकों से गुजरने के बावजूद शिवसेना का अस्तित्व बरकरार रहा है। इस ड्रामे के असली सूत्रधार भाजपा के निर्देशक हैं।
शिंदे बोले-शिवसैनिकों MVA के खेल को पहचानो
देर शााम एकनाथ शिंदे ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- प्रिय शिवसैनिकों… अच्छी तरह से समझें, महा विकास अघाड़ी (MVA) के खेल को पहचानो..! मैं शिवसेना और शिवसैनिकों को MVA के अजगर के चंगुल से मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। यह लड़ाई आप शिवसैनिकों के फायदे के लिए है।
तीसरा दिन: बागी विधायकों ने उद्धव को चिट्ठी लिखी
गुरुवार को महाराष्ट्र के सियासी घमासान का तीसरा दिन था। देर शाम तक सामने आए एक वीडियो में शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने आखिरकार इशारों में बता ही दिया कि उनके पीछे कौन सी महाशक्ति काम कर रही है। इशारा भाजपा की ओर था। इस बीच NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि बागियों को बड़ी कीमत चुकानी होगी। उधर, शिवसेना सांसद संजय राउत ने नाराज विधायकों को मनाने के लिए महा विकास अघाडी गठबंधन (MVA) से अलग होने की बात कही। बागी कैंप के सभी विधायकों ने उद्धव को एक चिट्ठी भी लिखी। चिट्ठी में लिखा- शिवसेना विधायकों के लिए आपका दरवाजा हमेशा बंद रहता था। आप इन विधायकों की सुनते नहीं थे। गुवाहाटी होटल के बाहर TMC कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
दूसरा दिन: उद्धव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा
सियासी संकट के दूसरे दिन यानी बुधवार को उद्धव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ दिया। उद्धव ने फेसबुक लाइव कर कहा- शिंदे मेरे से बात करें, मैं CM कुर्सी के साथ ही शिवसेना अध्यक्ष का पद भी छोड़ दूंगा। वहीं शरद पवार ने उद्धव को सलाह दी कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ही बना दो, पार्टी टूट से बच जाएगी। इधर, गुवाहाटी में बैठे शिंदे ने शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु को हटा दिया।
पहला दिन: 14 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सूरत पहुंचे
महाराष्ट्र सियासी ड्रामे के पहले दिन यानी मंगलवार को शिवसेना के करीब 14 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत पहुंच गए। यहां सभी विधायक होटल ली मैरेडियन में रुके। विधायकों के बगावत को देखते हुए उद्धव ठाकरे ने दो दूत को समझौते के लिए भेजा। वहीं शरद पवार ने कहा कि शिवसेना का यह इंटरनल मैटर है। एक विधायक नितिन देशमुख की पत्नी ने अकोला थाने में पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
और पढ़े starnewshindi.com/2022/06/uddhav-thackeary-ne-mana-shinde-ne-kaha.html