Putin Russia Ukraine war
Russiaऔर Ukraine के war का आज चौथा दिन है. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी kiev में हमला बोल दिया है. kiev में कई धमाके और गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं. America ब्रिटेन समेत Ukraine की मदद के लिए 28 देश आए सामने हैं. इसके अलावा Germany ने यूक्रेन को एक हजार एंटी टैंक और सतह से हवा में मार करने वाली 500 स्टिंगर मिसाइल देने का फैसला किया है.
कल Ukraine के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भारत के प्रधानमंत्री Narender Modi से फोन पर बात की. भारत ने शांति स्थापिर करने के लिए हर संभव मदद देना का भरोसा दिया है. यहां देखें रूस-यूक्रेन युद्ध की पल-पल की अपडेट.