Politics News
नई दिल्ली।निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। देश का अगला राष्ट्रपति (16वें) चुनने के लिए 18 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 21 जुलाई को मतगणना होगी। सांसदों-विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराधिकारी चुनेंगे।
24 जुलाई तक कार्यकाल: मौजूदा राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। उससे पहले उनके उत्तराधिकारी का चुनाव किया जाना है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 15 जून को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है और 29 जून आखिरी तारीख होगी। मतपत्रों की जांच के बाद आवश्यक हुआ तो मतदान 18 जुलाई को कराया जाएगा।
व्हिप नहीं होगी: आयोग ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को कोई व्हिप जारी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। मतदान में एक विशेष पेन का इस्तेमाल होगा जिसे आयोग मुहैया कराएगा। इस पेन का इस्तेमाल नहीं करने पर वोट अवैध हो जाएगा। वोटिंग गोपनीय होगी और बैलट पेपर को किसी को नहीं दिखाया जाएगा। बैलट पेपर दिखाए जाने पर वोट रद्द कर दिया जाएगा
और पढ़े starnewshindi.com/2022/06/hate-speech-dene-waale-par-case-32-ke.html