Home Politics News Prayagraj me iss baar 7-7 table face to face | प्रयागराज में इस बार 7-7 टेबल आमने-सामने

Prayagraj me iss baar 7-7 table face to face | प्रयागराज में इस बार 7-7 टेबल आमने-सामने

0

Politics News

फूलपुर विधानसभा के प्रत्याशियों को रिजल्ट के लिए देर तक करना होगा इंतजार, मेजा में जीत-हार की सबसे पहले होगी जानकारी

27 फरवरी को मतदान होने के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है। EVM मुंडेरा मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई है। वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल लगाकर मतगणना कराई जाएगी। इसबार 7-7 टेबल आमने-सामने लगाई जाएगी। एक टेबल आरओ व दूसरी टेबल पर एआरओ होंगे। प्रत्येक टेबल पर बूथवार मशीनों को रखा जाएगा।

मेजा में बने हैं सबसे कम बूथ

एक राउंड की गणना के बाद दूसरे राउंड की गणना की जाएगी। सबसे अंतिम में परिणाम फुलपुर का आएगा, क्योंकि फुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 463 बूथ बनाए गए हैं, इसकी गणना 34 राउंड में होगी। सबसे पहले मेजा के प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा। यहां पर सबसे कम यानी 375 बूथ बनाए गए हैं। यहां मतों की गणना 27 राउंड में हो जाएगी। इस क्रम में आएगा परिणाम सबसे पहले मेजा, इसके बाद करछना जहां 380 बूथ, बारा में 401 बूथ, कोरांव 403 व शहर दक्षिणी में 404 बूथ बनाए गए हैं। हंडिया के बाद आएगा शहर उत्तरी का परिणाम, इसके बाद प्रतापपुर व सोरांव और शहर पश्चिमी के प्रत्याशियों की जीत हार का पता चल सकेगा।

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/03/central-park-mela-ground-ab-hogi-boi.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here