Home Daily News PM Modi aaj desh ko dedicate karenge ” Statue of Equality ” पीएम मोदी आज देश को समर्पित करेंगे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’

PM Modi aaj desh ko dedicate karenge ” Statue of Equality ” पीएम मोदी आज देश को समर्पित करेंगे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’

0

 Daily News

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद का दौरा करेंगे। इस दौरान वह शाम लगभग 5 बजे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 216 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ प्रतिमा 11वीं सदी के भक्ति शाखा के संत श्री रामानुजाचार्य की याद में बनाई गई है। रामानुजाचार्य ने आस्था, जाति और पंथ सहित जीवन के सभी पहलुओं में समानता के विचार को बढ़ावा दिया था। यह प्रतिमा ‘पंचलोहा’ से बनी है, जो पांच धातुओं सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है और दुनिया में बैठने की अवस्था में सबसे ऊंची धातु की मूर्तियों में से एक है। यह 54-फीट ऊंचे आधार भवन पर स्थापित है, जिसका नाम ‘भद्र वेदी’ है। इसको लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है। उन्‍होंने कहा, ‘मैं शाम 5 बजे ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होऊंगा। यह श्री रामानुजाचार्य स्‍वामी को एक उचित श्रद्धांजलि है, जिनके पवित्र विचार और शिक्षाएं हमें प्रेरित करती हैं।’ प्रधामंत्री कार्यालय के अनुसार, भद्र वेदी में वैदिक डिजिटल पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र, प्राचीन भारतीय ग्रंथ, एक थिएटर, एक शैक्षिक दीर्घा हैं, जो संत रामानुजाचार्य के कई कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here