Home Business news Petrol Diesel ke new price , crude oil ka price kam hone ke wajah se kya petrol- diesel ke price bhi hue kam ? | पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस जारी! कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या सस्ता हो गया तेल?

Petrol Diesel ke new price , crude oil ka price kam hone ke wajah se kya petrol- diesel ke price bhi hue kam ? | पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस जारी! कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद क्या सस्ता हो गया तेल?

0

 Business News

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले तीन महीनों में तो कच्चे तेल की कीमतों में 30 से 35 डॉलर प्रति बैरल की कमी देखी गई.

Petrol Diesel Price in 25 September 2022: अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में लोगों को सस्ते पेट्रोल-डीजल की इंतजार है. रविवार की सुबह 6 बजे देश के प्रमुख तेल कंपनियों जैसे भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) ने पेट्रोल-डीजल के प्राइस जारी कर दिए. आज भी तेल कंपनियों में पेट्रोल और डीजल के प्राइस (Petrol-Diesel Price Today) में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.

पेट्रोल-डीजल का प्राइस अपने पुराने रेट पर बना हुआ है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पेट्रोल-डीजल के प्राइस में 21 मई 2022 से कोई बदलाव नहीं हुआ है. 21 मई को केंद्र सरकार ने लोगों को महंगे फ्यूल प्राइस से छुटकारा देने के लिए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. इस कटौती के बाद पेट्रोल के दाम में 8 रुपये लीटर और डीजल के दाम में 6 रुपये लीटर सस्ता हो गया था.

जानें सभी महानगरों का हाल-

  • दिल्ली-पेट्रोल 96.72 प्रति लीटर, डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 111.35 रुपये,  डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर

देश के बड़े शहरों के पेट्रोल-डीजल प्राइस-

  • लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
  • पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये, डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा- पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 97.18 रुपये, डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये, डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
  • भुवनेश्वर- पेट्रोल 103.19 रुपये, डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये, डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये, डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर

क्रूड ऑयल के प्राइस में दर्ज की गई गिरावट
पिछले तीन महीनों कि तो कच्चे तेल की कीमतों में 30 से 35 डॉलर प्रति बैरल की कमी देखी गई है. फिलहाल डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 78.74 डॉलर प्रति बैरल पर है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड ऑयल का प्राइस 86.15 डॉलर प्रति बैरल है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में देश में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here