Home Technology news Oppo watch free smartwatch launch | ओप्पो वॉच फ्री स्मार्टवॉच लॉन्च

Oppo watch free smartwatch launch | ओप्पो वॉच फ्री स्मार्टवॉच लॉन्च

0

 Technology News

ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू वॉच फ्री स्मार्टवॉच लॉन्च की है। वॉच में 1.64-इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले दिया है। कंपनी का कहना है कि ये 14 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है। ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। महज 5 मिनट की चार्जिंग में ये दिनभर के बैकअप के लिए चार्ज हो जाएगी। ओप्पो ने वायरलेस एन्को M32 नैकबैंड को ग्रीन कलर में भी लॉन्च किया है। इस नेकबैंड को कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया था।

Price of Oppo watch

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को सिंगल कवर स्ट्रैप में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है। अभी कंपनी ने इसकी बिक्री की तारीख को लेकर कुछ नहीं कहा है। इस वॉच को चीन में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। वहां पर इसकी कीमत CNY 549 (करीब 6,400 रुपए) है। दूसरी तरफ, ओप्पो एन्को M32 के ग्रीन कलर वैरिएंट को 9 फरवरी से पहले 1,499 रुपए में खरीद पाएंगे। इसके बाद कीमत 1,799 रुपए हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here