Home Entertainment News NewYork Me Kapil Sharma ke show hue postpon: Promoter wapis kar rahe ticket ke paise, new date hogi announce | न्यूयॉर्क में कपिल शर्मा के शो हुए पोस्टपोन:प्रमोटर लौटा रहे टिकट के पैसे, नई डेट्स जल्द होगी अनाउंस

NewYork Me Kapil Sharma ke show hue postpon: Promoter wapis kar rahe ticket ke paise, new date hogi announce | न्यूयॉर्क में कपिल शर्मा के शो हुए पोस्टपोन:प्रमोटर लौटा रहे टिकट के पैसे, नई डेट्स जल्द होगी अनाउंस

0

 Entertainment News

स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा इस समय अपनी पूरी टीम के साथ इंटरनेशनल टूर पर हैं। हाल ही में उन्होंने कनाडा में शो किया और अब इसके बाद उनका न्‍यूयॉर्क में शो था। कपिल का पहले 9 जुलाई को शो होने वाला था, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। इस बात की जानकारी वहां के लोकल प्रमोटर सैम सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर दी है। लेकिन कपिल का शो वहां अब कब होगा, इसको लेकर उन्होंने कुछ नहीं बताया है।

सैम ने बताया कि शो के पैसे रिफंड हो जाएंगे

सैम ने पोस्ट में लिखा, ‘द कपिल शर्मा शो जो कि 9 जुलाई को Nassau Coliseum में और 23 जुलाई को क्‍यू इंश्‍योरेंस एरिना में होने वाला था, वो अब पोस्टपोन कर दिया गया है। ऐसा शो की शेड्यूलिंग को लेकर हुए विवाद की वजह से हो रहा है। कपिल के इन शोज के लिए खरीदी गई टिकट्स रीशेड्यूल डेट के लिए वैलिड होंगी। हालांकि, अगर आप रिफंड चाहते हैं, तो प्लीज जहां से टिकट ली थी वहां संपर्क करें।’

नई डेट में होगा कपिल का शो

सैम से हाल ही में एक इंटरव्यू में शो को रीशेड्यूल करने की वजह पूछी गई, तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘ये हमारा आपसी फैसला है कि हम नई डेट पर शोज करेंगे। इसका किसी फेक केस से कोई लेना-देना नहीं है।’

कपिल शर्मा पर हुआ था केस

बता दें 2015 में अमित जेटली ने कपिल के खिलाफ कॉन्‍ट्रैक्‍ट तोड़ने का केस दर्ज कराया था। उन्‍होंने आरोप में कहा था कि कपिल ने अमेरिका में 6 शोज के लिए कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन किया था। इसके लिए कपिल शर्मा को पूरी फीस भी दे दी गई थी। लेकिन कपिल ने सिर्फ एक शहर में परफॉर्म किया था। अमित ने यह भी बताया था कि कोर्ट में जाने से पहले उन्‍होंने कपिल से कई बार बात करने की कोशिश भी की थी, लेकिन कपिल ने उनसे बात नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here