Home Daily News New normal me khulenge school, 2 ko hi aana hoga shikshakon | न्यू नॉर्मल में खुलेंगे स्कूल, 2 को ही आना होगा शिक्षकों को

New normal me khulenge school, 2 ko hi aana hoga shikshakon | न्यू नॉर्मल में खुलेंगे स्कूल, 2 को ही आना होगा शिक्षकों को

0

 Daily News

कोलकाता : न्यू नॉर्मल में अब स्कूल आगामी 3 तारीख से खुलने वाले हैं। ऐसे में राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्कूलों को खोले जाने को लेकर गाइडलाइन्स जारी की गयी है। जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि अपने – अपने जिलों में सभी डीएम को स्कूलों के खोलने के मसले पर नजर रखनी होगी। इसके अलावा जारी गाइडलाइन इस प्रकार है।
* सभी डीएम को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में नॉडल ऑफिसर की तैनाती करें जो संबंधित जिलों में स्कूलों के खुलने के मसले पर नजर रखेंगे। जिले में स्कूल सही ढंग से खोले जाएं, इसके लिए नॉडल ऑफिसर द्वारा सुझाव व सलाह दिये जा सकते हैं ताकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो सके। वहीं संबंधित डीआई से कहा गया है कि वे अपने एडीएम से संपर्क में रहें ताकि जरूरत पड़ने पर किसी प्रकार की कार्यवाही की जा सके।
* स्कूलों को 2 फरवरी तक खोलने के लिए तैयार कर देना होगा, ऐसे में स्कूलों की सफाई के लिए उचित कदम उठाने होंगे।
* सभी टीचिंग व नॉन – टीचिंग स्टाफ को 2 फरवरी से स्कूल में आने के लिए कहा गया है।
* जरूरत पड़ने पर कोविड नियमों का पालन करते हुए हॉस्टल खोले जा सकते हैं।
* बोर्ड/काउंसिल द्वारा जरूरी शिक्षा संबंधी गाइडलाइन जारी की जा सकती है।
* कोविड – 19 के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।
* स्कूलों के खुलने पर नजर रखने के लिए राज्य स्तर पर नॉडल ऑफिसर की तैनाती करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here