Home Politics News Nayi sarkaar, Holi par free gas cylinder, mahilaon ke liye free travelling, aache students ko scooty, free mobile phone, aur tablet dene ki tayyari | होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर,महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा ,मेधावी छात्राओं को स्कूटी,छात्रों फ्री मोबाइल और टैबलेट देने की तैयारी…

Nayi sarkaar, Holi par free gas cylinder, mahilaon ke liye free travelling, aache students ko scooty, free mobile phone, aur tablet dene ki tayyari | होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर,महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा ,मेधावी छात्राओं को स्कूटी,छात्रों फ्री मोबाइल और टैबलेट देने की तैयारी…

0

 Politics News

उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही उनके संकल्प-पत्र के वादों को जमीन पर उतारने के लिए अफसरशाही ने भी तैयारी शुरू कर दी है। दो दिन पहले लखनऊ में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर भाजपा संकल्प-पत्र के कुछ वादों को जल्द से जल्द जमीन पर उतारना चाहती है। इसमें होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर,60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा ,मेधावी छात्राओं को स्कूटी और छात्रों फ्री मोबाइल और टैबलेट देने की योजना है।

भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प-पत्र में पीएम उज्जवला योजना की सभी पात्र लाभार्थियों को पहला मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर होली पर देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था तथा मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने के साथ ही छात्रो फ्री मोबाइल और लैपटॉप देने का वादा किया है। कहा जा रहा है कि शासन ने इसकी सूची भी बना ली है और इसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा।

सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा कराने की तैयारी

उत्तर-प्रदेश में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर कराने की तैयारी शुरू हो चुकी है। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने सफर करने वाली इस आयु वर्ग की महिलाओं का सर्वे करने का निर्देश दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधकों से रिपोर्ट मांगी गई है कि उनकी बसों में रोजाना कितने यात्री सफर करते हैं? उनमें सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या कितनी होती है? इस रिपोर्ट के आधार पर इसके लिए नियम तय किए जाएंगे। साथ ही मुफ्त सफर कराने पर शासन से प्रतिपूर्ति हासिल करने का भी सुझाव तैयार किया है। इसके तहत बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर कराने के एवज में प्रति माह 99 रुपये का भुगतान करने पर उस महीने में जितनी बार चाहे, बस सफर की सुविधा दी जा सकती है।बुजुर्ग महिलाएं साधारण बस ही नहीं, एसी सेवा में भी मुफ्त सफर की सुविधा पाएंगी। यानी वे वॉल्वो, स्कैनिया, जनरथ, महिला स्पेशल पिंक स्पेशल, शताब्दी में सफर कर सकेंगी

होली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देने की कवायद

पीएम उज्जवला योजना के समस्त लाभार्थियों को होली तथा दीपावली पर दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा है। हालांकि अब साफ है कि सरकार का गठन होली के बाद होगा। ऐसे में शा.द इस बार होली पर मुफ्त सगैस सिलेंडर ना मिल पाए। लेकिन, शासन ने ऐसे में इस वादे पर अमल की तत्काल तैयारी का निर्देश दिया है। शपथ-ग्रहण के बाद सीएम के निर्देश पर यह योजना शुरु हो जाएगी। प्रदेश में करीब 1 करोड़ उज्जवला लाभार्थी बताए गए हैं। इस पर करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है।

जल्द ही मिलेगा मोधानी छात्राओं को फ्री स्कूटी

कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत मुफ्त स्कूटी वितरित करने का वादा भी भाजपा ने किया है। अब सरकार के गठन के बाद इसे भी लागू करना है। लिहाजा, इसके लिए मेधावी की परिभाषा तय कर इस संबंध में भी तैयारी का निर्देश दिया गया। माना जा रहा है कि सरकार के गठन के बाद इस वादे को भी जल्द ही जमीन पर उतारने के लिए तैयारी शुरु हो चुकी है।

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/03/aaj-delhi-me-decide-hoga-nayi-sarkaar.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here