Daily News
कोलकाता : मेट्रो डेयरी के मामले में हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस राजार्शी भारद्वाज का डिविजन बेंच अपना फैसला सोमवार को सुनायागा। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी इस मामले में जनहित याचिका दायर की है। इसमें आरोप लगाया गया है मेट्रो डेयरी ने 45 फ़ीसदी शेयर एक निजी कंपनी को 85 करोड़ रुपए में बिक्री कर दिया था। इस कंपनी ने इसका 17 फ़ीसदी शेयर विदेश की एक कंपनी को 150 करोड़ रुपए में बिक्री कर दी थी। इसकी जांच ईडी व सी बी आई से कराने की मांग की गई है। इसमें आर्थिक घोटाला किए इसने का आरोप लगाया गया है।