Daily News
कोलकाता : मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक मरीज की मौत को केन्द्र कर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि इस दौरान अस्पताल के अस्थायी कर्मियों ने सुरक्षा कर्मियों से जमकर मारपीट की। अस्पताल के अंदर मौजूद सुरक्षा कर्मियों के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गयी। मृतक का नाम अमर मल्लिक है। वह स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडीसीन में ग्रुप डी का अस्थायी कर्मचारी था।
क्या है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार रविवार की शाम स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडीसीन में ग्रुप डी के अस्थायी कर्मचारी अमर मल्लिक की तबीयत खराब हो गयी। इस दौरान मेडिकल कॉलेज का गेट नं. 5 बंद होने के कारण उक्त कर्मी को समय पर इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचा सके। इसके कारण जब बीमार मरीज को लेकर अन्य कर्मी डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए अस्थायी कर्मियों ने अपने साथी की मौत पर जमकर हंगामा। इस दौरान 5 नं. गेट बंद होने की वजह पूछने पर अस्थायी कर्मचारी और मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की गयी। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहूबाजार थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।