Health News
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले घटने के साथ ही संक्रमण दर तेजी से घट रही है। मंगलवार को यह 11 फीसदी से नीचे पहुंच गई। हालांकि मौत के आंकड़े अब भी 30 से अधिक हैं, लेकिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय घटकर 42 हजार के करीब रह गए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को कोरोना के 6028 नए मामले सामने आए। वहीं, 9127 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 31 ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।