Business News
नवंबर 2021 में 1687 अंक गिरा था : इससे पहले सेंसेक्स 26 नवंबर 2021 को 1687.9 अंक लुढ़का था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 468.05 अंक लुढ़ककर 17,149.10 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझोली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 3.82 फीसदी का गोता लगाकर 23,998.73 अंक और स्मॉलकैप 4.43 फीसदी की बड़ी गिरावट लेकर 28,638.23 अंक पर रहा।
सभी शेयर लुढ़के : निवेशकों की निवेश धारणा कमजोर रहने से बीएसई के सभी 19 समूह ढेर हो गए। रियल्टी समूह ने सबसे अधिक 5.94 का नुकसान उठाया। इसी तरह बेसिक मैटेरियल्स में 4.47, सीडीजीएस में 3.99, ऊर्जा में 3.52, एफएमसीजी में 2.41, वित्त में 2.35, हेल्थकेयर में 2.47 फीसदी की गिरावट रही।
इसी तरह इंडस्ट्रियल्स में 3.90 फीसदी, आईटी में 3.30, दूरसंचार में 2.29, यूटिलिटीज में 2.93, ऑटो में 2.65, बैंकिंग में 1.65, कैपिटल गुड्स में 3.28, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 4.14, धातु में 5.03, तेल एवं गैस में 2.24, पावर में 2.71 और टेक समूह के शेयरों में 3.00 फीसदी तक की गिरावट ने निवेशकों को खासा नाराज किया।
रिलायंस में बड़ी गिरावट
घरेलू बाजारों में अभी और गिरावट रह सकती है। चुनाव से पहले निवेशक मुनाफावसूली करेंगे। बजट में कोई खास उम्मीद नहीं दिख रही है। क्रूड के ऊंचे दामों के कारण भी गिरावट संभव है।-अनुज गुप्ता, वाइस प्रेसीडेंट, आईआईएफएल सिक्योरिटीज